अमेठीः अमृत सरोवर पूर्ण कराने की उठी मांग
June 13, 2025
अमेठी। शुक्रवार को विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बड़गांव के थरिया गांव गाटा संख्या 168 पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर को पूरा कराने की मांग उठी। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से काम बंद पड़ा है इसके बाद अमृत सरोवर का नींव रखने वाला ग्रामपंचायत में काम पूरा हो गया है।ग्राम वासी राकेश पाल ने बताया कि यह सरोवर हमारे घर के सामने है जिसकी खुदाई लगभग दो वर्ष पहले संक्षिप्त दिनों तक चलाई गई।उसके बाद झंडा फहराने के लिए एक चबूतरा बना दिया गया वहीं दो सीमेंट पुलिया रख दी गई।इसके बाद इस सरोवर निर्माण के लिए काम नहीं हुआ। राकेश पाल ने बताया कि ग्राम सभा प्रधान बांसकोठी हटाने के लिए बताया था हमने हटा भी दिया कि इस सरोवर का निर्माण होगा जिसका लाभ मिलेगा लेकिन इस सरोवर का सुन्दरी करण तो दूर अभी तक खुदाई नहीं हुई है। जबकि इस सरोवर में वर्ष भर पानी रहता है।शिव बहादुर सिंह चैहान निवासी पूरे पाण्डेय मजरे बड़गांव निवासी ने मांग की इस सरोवर का निर्माण जल्द पूरा किया जाय जिससे भारत सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना अमृत सरोवर हमारे गांव की शोभा बन सके। निवासी अमर बहादुर सिंह ने ग्राम सभा प्रधान और प्रशासनिक अधिकारी को दोषी बताते हुए कहा कि इन लोगों की मिली भगत के कारण गांव में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए भारत सरकार लाखों रुपए खर्च कर अमृत सरोवर का निर्माण कार्य करा रही है लेकिन प्रशासनिक विभाग व प्रधान की मिलीभगत के कारण हमारे गांव में भारत सरकार का यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया गया।अमर बहादुर सिंह ने मांग की पंचायत खाते से कितनी राशि खर्च हुई है।कि राशि पूरी खर्च कर दी गई है इसकी जांच होनी चाहिए तभी सरोवर का निर्माण पूरा होगा और एक अमृत सरोवर के रूप में यह सरोवर दिखाई देगा।इसी प्रकार कई ग्रामीणों ने अमृत सरोवर निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है। विकास खंड संग्रामपुर के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उनका एक ही उत्तर है कि काम बंद है।
