अमेठीः संविधान बचाओं अभियान कार्यक्रम अमेठी मे आयोजित, बोले पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल-भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई
June 13, 2025
अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओं अभियान कार्यक्रम अमेठी के वृन्दावन होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने किया ।कार्यक्रम मे पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने भाजपा सरकार पर संविधान को कमजोर करने, लोकतंत्र को खत्म करने,देश में नफरत फैलाने औरअन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को खराब करने जैसे गम्भीर आरोप लगाये, उन्होंने कहा कि संविधान पर भाजपा सरकार लगातार हमले कर रही है, सरकारी संस्थानों का दुरूपयोग कर मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर और दबाने का प्रयास कर रही है, परन्तु मोदी सरकार के सामने नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी चट्टान की तरह खड़े है, सरकार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रही है जिसका पूरा श्रेय राहुल गांधी को जाता है ।कांग्रेस पूर्व मंत्री एव काग्रेस विधान सभा प्रत्याशी आशीष शुक्ल ने कहा कि हम बाबा साहब के बताये रास्ते पर शिक्षित,संगठित , संघर्ष का पालन करते हुए संविधान बचाओं अभियान का महत्व ऐसे में और बढ़ जाता है जब देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी अपने चरम पर है, मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है, राहुल गांधी बिना किसी भय के युवाओं महिलाओं, किसानों मजदूरों और वंचित समाज की आवाज बनकर उनके साथ खड़े हैं।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव एव प्रभारी अमेठी फरहान वारसी के ओजशश्वी एवं दीर्घ सम्बोधन गुंजायमान जय संबिधान जय भीम,के नारों से कहा कि यह आप लोगों के लिए गर्व की बात है कि हमारे नेता राहुल गांधी देश की आवाज बन गए है,हम सबको सत्ता के खिलाफ इस लडाई में उनका सहयोग करना होगा। संविधान बचाओं अभियान कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल,ओम प्रकाश दूबे, डा नरेंद्र कुमार मिश्र, देवेन्द्र कुमार सिंह, डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, डा देव मणि तिवारी,राम बरन कश्यप अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल, सूर्यभान तिवारी सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल,ब्लाक अध्यक्ष भेटुआ अजीत कुमार यादव,ब्लाक अध्यक्ष अमेठी डा देव मणि तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष भादर बीरेन्द्र कुमार सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संग्रामपुर हीरा मणि कनौजिया,जगदीश सिंह,बिजय कुमार तिवारी,ब्रह्म प्रकाश शुक्ल,रत्नाकर सिंह,शिव बहादुर मौर्य,राम नरेश ओझा सभाजीत शुक्ल,कलावती मौर्य,अशोक कुमार सिंह हिटलर, कपिल पाण्डेय,कांग्रेस नेता संजय पाठक, राजकुमार पाण्डेय,पवन दूबे,रवि प्रकाश सिंह,सभाजीत शुक्ल,अब्दुल वाहिद आदि भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विधान सभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने किया। कार्यकर्ताओ की उमड भीड ने नया जोश भर दिया।
