शाहबाद: उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत, परिजनों ने बेटी के ससुरालयों पर लगाया मारपीट का आरोप
June 10, 2025
शाहबाद। मुरादाबाद के अस्पताल से छुट्टी कराकर घर लौट रहे शाहबाद के ग्राम रुस्तमपुर निवासी की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर परिजनों ने मृतक की बेटी के ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर निवासी पचास वर्षीय रामप्रसाद की मंगलवार सुबह मुरादाबाद से घर लाते समय रास्ते में मौत हो गई। जैसे ही सूचना घरवालों को मिली रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रामप्रसाद अपनी बेटी की ससुराल बबुरे की मैडयान थाना शहजादनगर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। आरोप है कि बेटी के ससुरालियों ने किसी बात को लेकर रामप्रसाद के साथ मारपीट की। जिससे उनको गंभीर चोटें आई। मृतक रामप्रसाद के बेटे के अनुसार बहन के ससुरालियों ने पिता के चोटिल होने की जानकारी दी तो वह उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के अस्पताल में ले गए। कई दिनों तक रामप्रसाद का वहां उपचार चलता रहा। मंगलवार सुबह घर लाते समय रामप्रसाद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।