शाहबाद: बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलटी तीन लोग घायल
June 10, 2025
शाहबाद। सवारी लेकर आ रही ई रिक्शा में मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई रिक्शा पलट गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया।
शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर निवासी फोखपाल ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है रोजमरा की तरह मंगलवार को भी ई रिक्शा में सवारियां लेकर आ रहा था। तभी रास्ते में शाहबाद आंवला रोड पर एक बाइक वाले ने उनकी ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई रिक्शा पलट गई। हादसे में सतीश, अनिल और सोनी घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना देकर एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। सीएचसी पर डॉक्टर ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। कुछ देर बाद हालात में सुधार होने पर तीनों घायलों को घर वापस भेज दिया गया।
.jpg)