प्रयागराजः सामुहिक विवाह के कार्यक्रम में सम्मलित हुए बाघम्बरी के महंत बलबीर गिरी व विन्यानन्द स्वामी
June 10, 2025
प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलसारा ग्राम सभा के गोठी गांव में रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पांच कन्याओं का विवाह कराया गया। जिसमें श्री महंत बाघंबरी गद्दी बलबीर गिरी महाराज जी तथा पीठाधीश हरि धाम महामंडलेश्वर विनयानंद महाराज जी रहे उपस्थित। यह सामूहिक विवाह हरि धाम सेवा समिति के द्वारा आयोजित कराया गया जहां क्षेत्र के सभी नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए। बताते चलें की सेवा समिति के द्वारा नव युगलो को उनके जीवन को सुचारू रूप से वहन करने के लिए विवाहोपरान्त अनेक सामग्री दि गई जिसमें जो उनके आगामी जीवन के लिए महत्वर्ण है। हरि बाबा धाम सेवा समिति के पीठाधीश स्वामी विनयानंद महाराज के द्वारा कन्याओं को अपना आशीर्वाद देकर उन्हें अपने जीवन में एक कुशल गृहिणी बनने का आशीर्वाद दिया गया जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि भविष्य में आने वाली सभी परेशानीयो में भी स्वयं को शांत और धैर्यवान बनाए रखना तथा अपने पति का सदैव साथ देना ही एक अच्छी व कुशल पत्नी का धर्म है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग व भक्तजन उपस्थित थे।