उन्नाव: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी फरार! युवक को पनाह देने वाले 4 गिरफ्तार
June 30, 2025
उन्नाव। जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में मुख्य आरोपी नौशाद अभी तक फरार है। पुलिस ने आरोपी को संरक्षण देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों पर साक्ष्य छिपाने और अपराधी को पनाह देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल है। ग्रामीण आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।कोतवाली प्रभारी सुब्रत तिवारी के अनुसार, मुख्य आरोपी की तलाश के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं। टीमें संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस नौशाद की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही है। साथ ही उसके जानकारों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी तक वे शांत नहीं बैठेंगे। उनकी मांग है कि प्रशासन इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। जल्द ही नौशाद को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।