बाराबंकी: सीएम के प्रति अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल! आरोपी फरहान गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
June 30, 2025
मसौली/ बाराबंकी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद जनभावनाएं आहत हो गईं। यह वीडियो कस्बा सफदरगंज के हनुमान मंदिर परिसर स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान से जुड़ा है, जिसे फरहान पुत्र मोहम्मद कामिल संचालित करता है।
वीडियो में फरहान को मुख्यमंत्री के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते देखा गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस प्रकार की भाषा न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और शांति को भी ठेस पहुंचाती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सफदरगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फरहान के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।