लखनऊः दो सदस्यीय कमेटी 48 घंटे में देगी रिपोर्ट! मलिहाबाद में संविदा कर्मी की मौत का मामला
June 30, 2025
लखनऊ। 29 जून को मलिहाबाद खंड के अमानीगंज उप केंद्र से संबंधित संविदा कर्मचारी राजेश 11000 की हाई टेंशन लाइन पर कार्य करने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई महमूद नगर ढाल स्थित नई बस्ती धनेवा के पास विद्युत आपूर्ति हेतु मलिहाबाद खंड से 11000 की लाइन संचालित है इसी स्थान पर ऊपर से दूसरे क्षेत्र को क्रॉस करती हुई 11000 की लाइन संचालित है लाइन पर कार्य करने के दौरान संबंधित कार्मिक की सूचना पर शटडाउन लिया गया था मुख्य अभियंता ने निरीक्षण के बाद गठित की कमेटीदुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मुख्य अभियंता अमौसी क्षेत्र रजत जुनेजा एवं अधीक्षण अभियंता ग्रामीण मंडल भविष्य कुमार सक्सेना मृतक संविदा कर्मी के घर पर पहुंचे तथा दुखी पारिवारिक जनों को सांत्वना देते हुए आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया दोनों अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का भी दौरा किया गया घटित दुर्घटना के कारणों का विस्तार से पता लगाने हेतु अधिशासी अभियंता मलिहाबाद सुदेश कुमार एवं अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड विवेक प्रकाश के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर 48 घंटे में रिपोर्ट तलब की है जिससे दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके इससे संबंधित लोगों की जिम्मेदारी तय की जा सके तथा भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।