उन्नाव: ट्रक और बाइक की टक्कर में दो सगे भाईयो में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
June 30, 2025
उन्नाव। जिले के थाना हसनगंज क्षेत्र में सोमवार को ट्रक और बाइक की टक्कर में दो सगे भाईयो में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के मुताबिक हसनगंज थाना क्षेत्र के उलरापुर नेवलगंज के रहने वाले दीपांशु 18 वर्ष और दिवाकर 19 वर्ष मोटरसाइकिल से अजगैन से मोहान की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान लालपुर नेवई बॉर्डर पर पूछड़ा से अजगैन जा रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना पर हसनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज ले जाया गया। चिकित्सकों ने दीपांशु को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दिवाकर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया।
दोनों युवक राजाराम के पुत्र हैं। दीपांशु की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। ग्रामीणों का कहना है कि लालपुर नेवई बॉर्डर पर सड़क संकरी है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की है।