बाराबंकीः बदसलूकी और अनदेखी के खिलाफ करणी सेना उतरेगी सड़क पर! 30 जून को असंद्रा कोतवाली पर होगा विशाल धरना प्रदर्शन
June 29, 2025
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। असंद्रा कोतवाली में तैनात चर्चित पुलिसकर्मी अमित कुमार के दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता से आहत करणी सेना भारत सनातन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब सड़कों पर फूटने वाला है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 29 जून तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 30 जून को हजारों कार्यकर्ता असंद्रा कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे।करणी सेना के जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी अमित कुमार द्वारा लगातार सम्मानित नागरिकों से दुर्व्यवहार, योगी सरकार की नीतियों का दुष्प्रचार और अनैतिक कार्यों में संलिप्तता की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जब कार्यकर्ताओं ने शिकायत लेकर कोतवाली का रुख किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई, जिससे संगठन में गहरी पीड़ा और आक्रोश है।इस पूरे मामले की जानकारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों तक पहुंचाई गई, जिसके निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट को शिकायती पत्र सौंपा गया था। संगठन ने 29 जून तक का समय प्रशासन को कार्रवाई के लिए दिया था, परंतु अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने से कार्यकर्ताओं में रोष और अविश्वास की भावना जन्म ले रही है।जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने दो टूक कहा कि अब कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। 30 जून को हजारों कार्यकर्ता असंद्रा कोतवाली पर शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी धरना प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की ओर आकर्षित करेंगे।उन्होंने कहा इस धरना की संपूर्ण जिम्मेदारी अब स्थानीय प्रशासन की होगी।