बाराबंकीः गन्ने की फसल पर दोहरी मार, पोक्काबोइंग और टॉपबोरर का कहर ,मदद को आगे आया चीनी मिल प्रशासन
June 29, 2025
टिकैतनगर/ बाराबंकी। नदी पार गांवों में गन्ने की फसल इस समय पोक्काबोइंग रोग और टॉपबोरर कीट के दोहरे संकट से जूझ रही है। फसल की पत्तियां पीली पड़ रही हैं, कल्ले सूख रहे हैं और किसानों की मेहनत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस संकट की घड़ी में रोजा गांव चीनी मिल प्रशासन किसानों के साथ खड़ा नजर आया।सहायक गन्ना प्रबंधक दिनेश द्विवेदी ने रविवार को बांसगांव व अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया और मौके पर ही रोगनियंत्रण के उपाय सुझाए। उन्होंने कॉपर ऑक्सिक्लोराइड और नेटजन कीटनाशक के प्रयोग की सलाह दी, साथ ही ड्रोन तकनीक से बड़े पैमाने पर कीटनाशक छिड़काव शुरू कर दिया गया है। श्री द्विवेदी ने किसानों से अपील की कि वे खेतों की सतर्क निगरानी करें और किसी भी बीमारी या कीट के लक्षण दिखने पर तुरंत गन्ना समिति से संपर्क करें। उन्होंने आश्वस्त किया, किसानों की हर फसल, उनकी मेहनत और उनका भरोसाहमारी प्राथमिकता है।गन्ना संकट की इस घड़ी में प्रशासन की सक्रियता ने किसानों को नई उम्मीद दी है।