बलियाः हालपुर कांड को लेकर सपा ने की जनसभा, पीड़ित परिवार को न्याय और आर्थिक सहायता का आश्वासन
June 29, 2025
बलिया। बांसडीह तहसील के हालपुर में 23 जून को हुए आयुष साहनी की मौत के मामले और इसके बाद पुलिस द्वारा गांव के लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है। शनिवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी द्वारा हालपुर में एक जनसभा आयोजित की गई।
इस जनसभा के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शंखलाल माझी तथा विशिष्ट अतिथि सलेमपुर के सांसद डॉ. रमाशंकर राजभर और सपा प्रदेश सचिव महेंद्र चैहान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पीड़ित परिवार से मुलाकात के साथ हुई। नेताओं ने मृतक आयुष साहनी के पिता अंजनी साहनी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शंखलाल माझी ने कहा, ष्जिसका बेटा मरा हो, अगर वह न्याय की मांग करता है, तो उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। अगर हालपुर के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए, तो समाजवादी पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।ष्
उन्होंने मछुआ समुदाय से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें। उन्होंने याद दिलाया कि मछुआ समाज के अधिकारों की लड़ाई समाजवादी विचारधारा ने ही लड़ी है और फूलन देवी को जेल से निकलवाकर सांसद बनवाने का कार्य भी मुलायम सिंह यादव ने किया था। उन्होंने कहा कि ष्वेदव्यास जैसे विद्वान भी मछुआ समाज से थे, आज भी उसी समाज में प्रतिभाएं हैं। शिक्षा ही विकास का रास्ता है।
सांसद डॉ. रमाशंकर राजभर ने कहा कि कुछ नेता आरक्षण की कोख से जन्म लेकर सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं। उन्होंने सीधे नाम लेते हुए कहा, ष्ओमप्रकाश राजभर समाज का सौदा कर अपने परिवार का भविष्य बना रहे हैं। वे ढोंगी हैं, उन्हें समाज की कोई चिंता नहीं।ष् उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनते ही हर वर्ग को 5 लाख आवास के लिए और 3,000 मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने जनता से कहा कि ष्5 किलो राशन पर मत दौड़ो, यह तुम्हारे पैसे से खरीदा गया है, सरकार इसे अपने बाप की संपत्ति समझ रही है।ष्
सपा प्रदेश सचिव महेंद्र चैहान ने कहा कि सरकार गरीबों को शिक्षा से दूर कर रही है और प्राथमिक विद्यालयों को बंद करके जगह-जगह शराब की दुकानें खोल रही है। उन्होंने लोगों से मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।
सभा का संचालन कर रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी ने कहा, ष्यह कैसा न्याय है कि किसी का बेटा मारा जाए और जब परिजन अपनी बात रखने जाएं तो उन पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाए?ष् उन्होंने कहा कि हालपुर, कैथौली जैसी घटनाओं में एक खास जनप्रतिनिधि के इशारे पर कार्रवाई हो रही है। ष्प्रशासन का पूरा तंत्र उस प्रतिनिधि के पक्ष में काम कर रहा है और आम जनता को दबाया जा रहा है,ष् उन्होंने आरोप लगाया।जनसभा के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया कि वह पीड़ितों के साथ खड़ी है और अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो सड़क से सदन तक संघर्ष होगा।
इस दौरान स्वागत अध्यक्ष यशपाल सिंह, वेद प्रकाश सिंह ,उमेश मिश्रा, सुशील पांडे कान्ह जी, रामा यादव, बिहारी पांडे, श्रीप्रकाश राजभर, सुनील मौर्या, विनय गोंड, मनोहर गोंड ,चंदन साहनी, राजाराम साहनी, अनिकेत साहनी ,मंटू साहनी ,शिव शंकर साहनी, अशोक यादव, शिवनारायण राय, जगमोहन, रमाशंकर रामदेव, रोहित सिंह, यशराम सिंह, आदि रहे।