Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बड़ा खुलासा! टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले उड़ गई थी रोहित शर्मा की नींद


29 जून 2024, आज से ठीक एक साल पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसी के साथ भारत ने 11 साल से चले आ रहे ICC ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म किया। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व टी-20 और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

रोहित शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच से एक रात पहले वह घबराहट की वजह से ठीक से सो नहीं पाए थे। रोहित ने जियो हॉटस्टार के हवाले से कहा कि 13 साल का समय बहुत लंबा होता है। ज्यादातर खिलाड़ियों का करियर भी 13 साल का नहीं होता। इसलिए, वर्ल्ड कप जीतने के लिए इतने लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। मैंने आखिरी बार 2007 में वर्ल्ड कप जीता था। मेरे लिए, इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती थी।

उन्होंने कहा कि मैं पूरी रात सो नहीं पाया। मैं सिर्फ वर्ल्ड कप के बारे में ही सोचता रहा। मैं नर्वस था। मैं अपने पैरों को महसूस नहीं कर पा रहा था। मैं इसे जाहिर नहीं करता, लेकिन अंदर से मैं बहुत ज्यादा घबराया हुआ था। हमें सुबह 8:30 या 9 बजे के आसपास निकलना था, लेकिन मैं सात बजे उठा। अपने कमरे से मैं मैदान देख सकता था और बस उसे देखता रहा। मुझे याद है कि मैंने सोचा था दो घंटे में मैं वहां पहुंच जाऊंगा और चार घंटे में नतीजा सामने आ जाएगा। या तो कप यहां होगा या नहीं होगा। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली एनिवर्सरी के मौके पर रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

फाइनल मैच की बात करें तो वहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई थी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया था। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप और 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |