यशस्वी जायसवाल के पास एक साथ 4 बल्लेबाजों को पीछे करने का मौका
June 29, 2025
यशस्वी जायसवाल को पिछले कुछ समय से जब भी मौका मिला है। उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। वह कोच और कप्तान की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे हैं। वह अच्छी लय में चल रहे हैं और उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने दमदार शतक लगाया था और 101 रनों की पारी खेली थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम मैनेजमेंट को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 40 छक्के लगाए हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में वह दो छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रैंडहोम को पीछे कर देंगे। इन चारों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 41-41 छक्के लगाए हैं। जिस तरह की फॉर्म में जायसवाल चल रहे हैं। उससे ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रहा है।
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए साल 2023 में टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वह भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 20 टेस्ट मैचों में कुल 1903 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से पांच शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं।
यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है और इस टीम के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में कुल 817 रन बनाए हैं। जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का टेस्ट स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।