इजरायल-ईरान और कांगो-रवांडा के बाद अब ट्रंप ने किया गाजा 'युद्ध विराम" समझौते का आह्वान
June 29, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-ईरान और कांगो-रवांडा में सीजफायर कराने के बाद एक और युद्ध विराम समझौते का आह्वान किया है। ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच समझौते को लेकर बनती सहमति के बीच रविवार को गाजा में युद्धविराम वार्ता में प्रगति लाने की अपील की।
ट्रंप ने इस समझौते का आह्वान करते दावा किया कि यह 20 महीने से जारी युद्ध को रोक देगा। इजरायल के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन की यात्रा की योजना बनाई जा रही है, जो इस बारे में संकेत है कि एक नये समझौते पर काम हो सकता है।
ट्रंप ने रविवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “गाजा में समझौता करें। बंधकों को वापस करो।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को समझौते की उम्मीदें बढ़ाते हुए कहा था कि अगले सप्ताह युद्ध विराम समझौता हो सकता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इस मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।” ट्रंप ने इजरा/ल और हमास से गाजा में युद्ध समाप्त करने का बार-बार आह्वान किया है।
इजरायल और हमास में युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 से हुई, जिसमें हमास ने इज़रायल पर 5000 से अधिक रॉकेटों से हमला किया। इस हमले में लगभग 1,200 इज़रायली नागरिक मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया। हमास आतंकियों ने सीमा तोड़कर इज़रायली इलाकों में घुसपैठ की, जिससे व्यापक आक्रोश फैला। इसके बाद इज़रायल ने गाज़ा पर तीव्र हवाई हमले, घेराबंदी और जमीनी सैन्य अभियान शुरू किया। यह युद्ध लगभग 21 महीने से चल रहा है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल के जवाबी हमले में अब तक 56 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसमें हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार और प्रमुख कमांडर व आतंकी शामिल हैं। अमेरिका, मिस्र, कतर, और अन्य देश मध्यस्थता कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र और कई मानवाधिकार समूहों ने गाज़ा में मानवीय संकट पर चिंता जताई है। कई बार संयुक्त राष्ट्र में युद्धविराम के प्रस्ताव पारित हुए या उस पर वीटो हुए।