उन्नाव: तहसील दिवस में 17 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण
June 09, 2025
उन्नाव। जनपद की तहसील, पुरवा में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पुरवा, उन्नाव में सीडीओ द्वारा राजस्व विभाग की 67, पुलिस विभाग की 13, विद्युत विभाग की 10 सहित अन्य विभागों की 9 शिकायतों,समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइनध्आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान जो भी असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होते हैं, अधिकारी गण उन्हे अच्छे से पढ़े और तदोपरान्त गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन विभागों की जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उन्हे स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराया जाए।
इस अवसर पर तहसील परिसर में संबंधित विभागों द्वारा पोषण, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री, खाद्य एवं रसद विभाग, जिला उद्योग एवं स्वास्थय के कैंप लगाकर जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा जरूरतमन्दों को आवश्यक दवाओं का वितरण कराया गया। सीडीओ द्वारा विभागीय कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिनंदन प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चन्द्रा, जिला कृषि अधिकारी शशांक, उपायुक्त उद्योग करूणा राय, जिला मत्स्य अधिकारी बी0के0 दुबे, जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर, अधिशासी अभियंता नलकूप द्वारिका प्रसाद, उप जिलाधिकारी पुरवा प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी न्यायिक पुरवा शालिनी सिंह, तहसीलदार पुरवा राम शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।