उन्नाव। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकत्रियों ने भाग लिया।संघ की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी और महामंत्री प्रतिभा तिवारी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कुल सात प्रमुख समस्याओं को चिह्नित किया गया है, जिनके समाधान की मांग की गई है।ज्ञापन में बताया गया है कि अधिकांश कार्यकत्रियों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे मोबाइल रिचार्ज नहीं करवा पा रहीं। इससे उन्हें समय पर शासन की सूचनाएं नहीं मिल पातीं।दूसरी बड़ी समस्या नेटवर्क की है। कार्यकत्रियों ने कहा कि नेटवर्क बाधित होने के कारण पोर्टल पर फोटो अपलोडिंग और अन्य जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि पूर्व की व्यवस्था को फिर से लागू किया जाए।
ज्ञापन में सरकार से अनुरोध किया गया है कि कार्यकत्रियों की सुविधा हेतु मोबाइल सिम रिचार्ज की व्यवस्था शासन स्तर से कराई जाए ताकि योजनाओं की जानकारी समय पर मिल सके और राशन वितरण में हो पारदर्शिताचैथे बिंदु में यह मांग की गई है कि जिन क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह समय पर राशन नहीं उठा रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अन्य समूहों को सौंपी जाए, जिससे लाभार्थियों को समय पर राशन मिल सके।आयोजनों का भुगतान लंबितगोदभराई, अन्नप्राशन आदि आयोजनों में कार्यकत्रियों द्वारा किए गए खर्च का भुगतान अब तक शासन से नहीं हुआ है, जिससे उनमें नाराजगी है।छठे बिंदु में लंबे समय से रुके मानदेय का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की गई है।अंतिम बिंदु में बिजली कनेक्शन के नाम पर हो रही धनवसूली को भ्रष्टाचार बताते हुए मांग की गई है कि जहां भी ऐसा हो रहा है, वहां सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि कनेक्शन कार्यकत्री के नाम पर नहीं बल्कि केंद्र के नाम से कराया जाए।