कन्नौज: 11000 की लाइन के पोल में करंट उतरने से दो भैंसों की मौत
June 30, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। तहसील क्षेत्र के ग्राम लडैता मैं 11000 की लाइन के पोल में करंट उतरने से दो भैंसों की मौत। 11 हजार की लाइन से बिजली के खंभे से उतरा करंट उतरने से दो भैंसों की हुई मृत्यु ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लाइनमैन से कहा गया लेकिन लाइन द्वारा नहीं सुधारी गई लाइन अगर लाइन सुधर दी जाती तो नहीं होता हादसा ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन दीक्षा शाक्य ने बताया कि हमारे दो भैंसों की मृत्यु हो गई छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के लड़ैता गांव की घटना ।ग्राम लडैता में कल बिजली बिभाग की लापरवाही के चलते भैसो की मौत हो गई थी जिसके बाद आज बिजली घर का ग्रामीणों ने किया घेराव एसडीओ छिबरामऊ ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।