कन्नौज: मेरी चैखट पे चल के आज चारो धाम आये है....! प्राचीन हनुमान मंदिर में हुआ संगीतमय सुंदरकांड
June 30, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। प्राचीन हनुमान मंदिर बाबा की बगिया में हुए संगीतमय सुंदरकांड में कथा वाचक भानु प्रताप सिंह ने मेरी चैखट पे चल के आज चारो धाम पर भजन मेरे राम का लगा है दरबार, पवन सुत आ जाना पर श्रोता जमकर झूमे।
रविवार को संगीतमय सुंदरकांड से पहले बाबा की बगिया में राम दरबार सजाया गया। आचार्य सुंदरम पाठक ने अमर सिंह पाल से राम दरबार का पूजन कराया। इस दौरान रुद्र प्रताप सिंह ने रघुकुल सा घराना हो तथा राम नाम के हीरे-मोती, मैं बिखराऊं गली-गली तथा कीजौ केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम, दुनिया में हनुमान सा कोई देव नहीं, प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी, मेरे सिर पर भी अब हाथ रख दीजिए तथा अमरेश प्रताप सिंह ने मेरे घर आना सांवरिया, तूझे जाने नहीं दूंगी तथा जय जय बजरंग बली आदि भजन सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हनुमान जी की भक्ति करने से आठ प्रकार की सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं। उनके पास अधिकांश देवों की दिव्य शक्तियां और वरदान हैं। हनुमान जी की शरणागति के बिना श्रीराम की भक्ति प्राप्त नहीं हो सकी। भगवान सूर्य के तेज का भाग हनुमान जी में विद्यमान है। इस दौरान मुकुट सिंह यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिवनाथ सिंह यादव, राहुल पाल, श्याम सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, गौरव शाक्य सहित सैंकड़ों की संख्या लोग मौजूद रहे।