बाराबंकीः 73वीं पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज! मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज की टीमें रही विजेता
June 09, 2025
बाराबंकी। 10वीं पीएसी वाहिनी हॉकी ग्राउंड पर सोमवार को 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं आयोजन सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी अयोध्या ने फीता काटकर किया ।पहले दिन के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में मेरठ जोन ने आगरा जोन को एकतरफा मुकाबले में 11-0 से हराया। अक्षय, आशीष और मोहम्मद नईम ने दो-दो गोल दागे।तो वही ।महिला वर्ग में गोरखपुर जोन ने आगरा जोन को 6-0 से हराया। सरिता सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल किए। तीसरा मुकाबला प्रयागराज जोन ने पुरुष वर्ग में पीएसी मध्य जोन को 6-0 से हराकर प्रतियोगिता में मजबूत शुरुआत की ।खिलाड़ियों का उत्साह, अनुशासन और खेल भावना दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा था। इस अवसर पर सहायक सेनानायक धर्मेन्द्र कुमार यादव, शिविरपाल अभिषेक श्रीवास्तव, सुबेदार मेजर अमित सिंह, पीसी निखिल मिश्रा, पीसी अमित सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।