Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान स्वीकृति समिति की जिलाधिकारी ने की बैठक।

कलेक्ट्रेट। पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान स्वीकृति समिति की जिलाधिकारी ने की बैठक।

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान हेतु पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक किया जाये लाभान्वित-जिलाधिकारी।


सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान स्वीकृति समिति की बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान हेतु जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उन आवेदन पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी निर्धारित समय अवधि में सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें, उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान हेतु जो भी पात्र लाभार्थी हों अधिक से अधिक संख्या आवेदन कराना सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान हेतु वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व व 90 दिन बाद तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं, आवेदक तथा उसकी पुत्री का आधार द्वारा ई-के0वाई0सी0 किया जाता है, फाईनल रूप से सबमिट आवेदन के प्रिन्ट आउट के साथ आवेदक का आय, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, वर एवं कन्या का आय प्रमाण-पत्र, शादी का कार्ड संलग्न कर सम्बन्धित विकास खण्ड/तहसील में जमा करना आवश्यक होता है, ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदनों का सत्यापन खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से एवं शहरी क्षेत्र के आवेदनों का सत्यापन उप जिलाधिकारी के स्तर से किया जाता है, शादी अनुदान के अन्तर्गत 20 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है, एक परिवार में अधिकतम 2 पुत्रियों को शादी हेतु वित्तीय सहायता अनुमन्य होती है, इस अनुदान हेतु व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक न हो, शादी की तिथि से पुत्री की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष से कम न हो, साथ ही आवेदक का मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक हो, इस योजना में दिव्याग निराश्रित, दैवीय आपदा से ग्रसित भूमिहीनों को प्राथमिकमा प्रदान की जाती है, लाभार्थी को ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से धनराशि प्रेषित की जाती है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |