गाँव के ही दबंगो द्वारा पट्टे की भूमि को कब्जा को नही हटवा रहे हैं लेखपाल,बार बार उम्भा वाला काडं कि धमकी देते हैं लेखपाल।
जिनके पास तीन-चार बीघा जमीन होते हुए भी वह लोग हमारी पट्टे कि भूमि को नही छोड़ रहे है।
सोनभद्र। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुचे गाँव के कुछ ग्रामीण ने अपनी समस्या जिलाधिकारी से मिलकर कहने की बात रखी है। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के ही दबंग किसीम के लोग हमारी भूमि पर कब्जा कर लिये है प्रधान से कई बार कब्जा हटवाने के लिए प्रर्थाना पत्र के द्वारा कहा व सुना गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके कारण हम लोगो कि आय का मात्र एक जरिया था खेती बारी उसको भी दबंगो द्वारा ले लिया गया है ।जिससे हमारे बीबी व बच्चे भूखमरी मर रहे है साहब हम गरीब जाति से है (चमार) इसलिए हमारी कोइ सुनवाई नही हो रही है। खसरा सः 4.92 है। दबंगो द्वारा लेखपाल साहब जब आते है तो उम्भा वाला काडं कि धमकी देने लगते है और कोई विवाद न हो इसलिए लेखपाल साहब कब्जा नही हटवा पाते है प्रधान के द्वारा बताया जाता है कि टीम गठित है लेकिन आ नही रहे है कार्यलाय ज्ञापन संलग्न है। हम सभी लोगो को विश्वास है कि न्याय जरूर मिलेगा हम सभी 19 पट्टा धारक आप के सदैव अभारी रहेगा। इस मौके पर विजय कुमार,लालमणि, छागुर, मुन्नू, अशोक, प्रयाग, लल्लू सुखदास, लालधारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।