Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: 50 लाख की 500 ग्राम हेरोइन बरामद दो अभ्युक्त पुष्पराज,आफताब गिरफ्तार, पहले से चर्चित गांव हैं हेरोइन व गांजा में।

घोरावल- 50 लाख की 500 ग्राम हेरोइन बरामद दो अभ्युक्त पुष्पराज,आफताब गिरफ्तार, पहले से चर्चित गांव हैं हेरोइन व गांजा में।

लखनऊ अकबरी गेट के पास से लाकर रॉबर्ट्सगंज के अगल बगल में जैसे रामगढ़ में हेरोइन बेचते हैं।

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु व मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर एसओजी व थाना घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों 01. पुष्पराज यादव उर्फ श्याम यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी जैत थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र लगभग 28 वर्ष।02-आफताब पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम बहुअरा पुरानी बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र लगभग 22 वर्ष को प्लास्टिक की 02 थैलियों में 500 ग्राम हेरोईन (कीमत 50 लाख), 03 मोबाइल फोन व 2000/- रुपये नगद के साथ थाना घोरावल क्षेत्र के कर्रीबरांव मोड़ से गिरफ्तार किया गया इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना घोरावल पर मु0अ0सं0-101/2025 धारा 8/21/27ए NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों को लखनऊ अकबरी गेट के पास से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान निवासी बाराबंकी ने हेरोईन दिया। आफताब से पूछने पर बताया कि अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से हमारा परिचय हमारे भैया बबलू खान उर्फ मोहम्मद उमर पुत्र नूर मोहम्मद जेल हाजिर होने से पहले करवाये थे और बताये थे कि जब तक हम जेल में रहेंगे तब तक श्याम यादव उर्फ पुष्पराज के साथ जाकर अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से हेरोईन लेकर धंधा करते रहना, वही हेरोईन हम लखनऊ अकबरी गेट के पास से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से लेकर अपने ठिकाने रॉबर्ट्सगंज पर जा रहे थे, पूछने पर यह भी बताया कि हम लोग घर लाकर हेरोईन को छोटे-छोटे पैकटों में भरकर रॉबर्ट्सगंज व रामगढ़ के क्षेत्रों में पीने वाले व फुटकर बेचने वालों को बेचते हैं । पहले यह मोहम्मद उमर उर्फ बबलू करवाते थे जब से वह जेल गए तब से मैं और श्याम यादव उर्फ पुष्पराज से मिलकर करवा रहा हूं, बेचने से जो भी मुनाफा होता है हम लोग आपस में बांट लेते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |