लखनऊ: बंद मकान में चोरों ने घुस लाकर तोड़ कीमती जेवरात सहित घरेलू सामान व नकदी किया पार
May 16, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे चोरी ने एक बंद मकान में घुस लाकर तोड़ कीमती जेवरात सहित घरेलू सामान व नकदी पार कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एफ 129 इन्द्रलोक कालोनी निवासी मनोज श्रीवास्तव पुत्र रामानन्द लाल के अनुसार वह बीते 3 मई को घर में ताला बंद कर सपरिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये शाम पांच बजे सुल्तानपुर गया था। उस दौरान चोरों ने घर में घुस कमरे व अलमारी के लाकर का ताला तोड सोने चाँदी के जेवरात 2 लैपटाप 3 पुराने मोबाइल फोन कुछ कपड़े और नगद लगभग 30 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। वहीं पीड़ित के अनुसार उसके घर के मेन दरवाजा पर ताला लगा हुआ है और अन्दर के सारे ताले टूटे हुये थे । जिसकी जानकारी उन्हें 15 मई गुरुवार को शादी समारोह से वापस घर आने पर हुई । जिसके पश्चात उन्होंने चोरी घटना की शिकायत स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।