लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला युवक,मौत ,नहीं हो सकी पहचान
May 16, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर क्षेत्र के हरिओम नगर कॉलोनी से निकली रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक युवक गंभीर रूप से चोटिल अवस्था में मिला रेलवे पुलिस की सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने युवक की सांसे चलती देख लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है जिसकी काफी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।मृतक ने नीले रंग की जींस पैंट और चेकदार शर्ट पहन रखा है। प्रथम दृष्टया में प्रतीत होता है कि ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत हुई है ।मृतक के पास से तलाशी दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जो निष्क्रिय अवस्था में है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।