लखनऊः महिला के बंद मकान में चोरी , मुकदमा दर्ज
May 27, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली महिला के बंद मकान को निशाना बना चोरों ने पूरा घर खंगाल चोरी की घटना को अंजाम दे कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी चोरी घटना को अंजाम दे फरार हो गए। घर में चोरी होने की जानकारी होने पर उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित विशेश्वर नगर निवासी नीलम गुप्ता पत्नी सुरेन्द्र गुप्ता के अनुसार वह बीते 25 मई को बीजेपी कार्यालय में ष्मन की बातष् कार्यक्रम में गई थीं। उस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी पार कर दिया। जिसकी जानकारी उन्हें दोपहर करीब 2 बजे बीजेपी कार्यालय से ष्मन की बातष् कार्यक्रम से घर लौटने पर ताला टूटा हुआ देख सामान बिखरा पड़ा हुआ देखने पर हुई। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से की है। वहीं पीड़िता का कहना था कि चोरों ने उनके घर से कीमती जेवरात सहित 2 हजार रुपये नगद पार कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।