लखनऊः महिला सिपाही ने की आत्महत्या, किराए के मकान में मिला शव फंदे से लटका हुआ
May 27, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक में मंगलवार सुबह एक महिला सिपाही का शव उसके किराए के मकान में फंदे से लटका हुआ मिला। बता दें कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी हैं। वहीं मृतक की पहचान अमरोहा निवासी 27 वर्षीय ऋतु के रूप में हुई है। वह 2019 बैच की सिपाही थी और वर्तमान में मड़ियांव थाने में पैरोकार के पद पर तैनात थी। इससे पहले वह लंबे समय तक गाजीपुर थाने में भी तैनात रही थी, जिसके चलते वह ए ब्लॉक स्थित किराए के मकान में रहती थी। ऋतु अमरोहा के ग्राम भीकमपुर, थाना सैद नगली की रहने वाली थीं। जानकारी के अनुसार, ऋतु जिस मकान में किराए पर रहती थी, उसी मकान में एसआई गीता भी रहती हैं। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एसआई गीता ने ऋतु के कमरे का दरवाजा बंद पाया और काफी देर तक आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा, तो ऋतु का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।