मिलकः विवेकानन्द इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ समर कैंप
May 25, 2025
मिलक। विवेकानन्द इण्टर कालेज सिलई बड़ा गांव में समर कैप का शुभारंभ संस्थापक प्रेमशंकर एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने फीता काटकर किया गया समर कैंप में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया जिसमें ताड़ासन कपालभाती सूर्यनमस्कार अनुलोम विलोम ब्रजासन करना सिखाया साथ ही बच्चों द्वारा बाल मेला का आयोजन भी किया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें गोलगप्पे गुब्बारे पकौड़े शीतल पेयपदार्थ जिसमें बच्चों द्वारा एक दूसरे से खरीदकर खूब मस्ती की छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। संस्थापक प्रेमशंकर ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में आपसी मेलजोल सर्वांगीण विकास मानसिक तनाव दूर होता है इस दौरान प्रदीप कुमार मुकेश कुमार विजय पाल बुद्धसेन गजेंद्र कुमार अरविंद कुमार राम प्रसाद साधना गंगवार कुसुमलता नीरज गंगवार मुन्नी देवी नीरज गंगवार रिंकी ममता देवी मौजूद रहे।