पीलीभीतः पठान समाज के उत्थान हेतु अखिल भारतीय पठान महासंघ का गठन
May 25, 2025
पीलीभीत। पठान समाज को संगठित कर उसके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से रविवार को शहर के मोहल्ला भूरे खां में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय पठान महासंघ के गठन की घोषणा की गई।बैठक की अध्यक्षता मुनजफ्फर हुसैन खां ने की। बैठक में सर्वसम्मति से शहाब अहमद खां को महासंघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि एडवोकेट आमिर खां को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा मोहम्मद असद खां को कोषाध्यक्ष, दानिश खां एडवोकेट को विधि सलाहकार तथा मुनजफ्फर हुसैन खां को संगठन का संरक्षक मनोनीत किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी जून माह से महासंघ की सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक पठान परिवार से एक सदस्य को संगठन से जोड़ा जाएगा।महासंघ की कार्यकारिणी में मोहम्मद इसरार खां, शम्स तबरेज खां, सरताज वली खां, फुरकान सुलतान खां को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह संगठन सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, युवा मार्गदर्शन तथा आपसी एकता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा।
इस अवसर पर पठान समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें जाकिर खां, शहाब खां, अकमल खां, फैसल खां प्रमुख थे।