बाराबंकीः न्याय की आस लिए दर दर भटक रही पीडिता
May 01, 2025
बाराबंकी। जरिए बैनामा खरीदे गए आवासीय प्लाट पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने की धमकी से परेशान महिला अधिकारियों के चक्कर काट रही है। थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम विरौली निवासी सविता कुमारी पत्नी नन्द कुमार ने करीब सात माह पूर्व ग्राम जंगराबसावनपुर में गाटा संख्या 47 में 141.96 वर्गमीटर आवासीय प्लाट भूस्वामी लवकुश पुत्र गुरुदत्त से जरिए बैनामा खरीद कर कब्जा प्राप्त किया था। जिसमें पीड़िता द्वारा बेसमेंट बनाए जाने के लिए पिलर आदि खड़े कर दिए गए। अब पीड़िता की उक्त भूमि पर सूरजलाल यादव पुत्र बाबूलाल व मोहम्मद अनीस पुत्र इदरीस निवासी ग्राम तुरकानी जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर धमकी देते हैं कि तुम्हारे निर्माण को ध्वस्त कर जबरन कब्जा कर लेंगे। धमकियों से परेशान महिला थाने से लेकर डीएम तक न्याय की गुहार लगा चुकी है किन्तु उसे अबतक न्याय नहीं मिला है। जिसके कारण वह अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।