उन्नावः एक्सप्रेस में हुए हादसे में बाइक सवार की हुई मौत
May 01, 2025
उन्नाव। जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के सर्विस लेन में हुए सड़क हादसे में रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने बाईक सवार रिश्तेदार महिला और बच्ची के साथ जा रहा था तभी बांगरमऊ थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के संडीला निवासी 50 वर्षीय फैयाज अली अपनी रिश्तेदार महिला अरमान और उसकी एक वर्षीय बेटी सायरा के साथ बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसिरापुर गांव में दोपहर 2 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी। जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने फैयाज अली को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल महिला और उसकी एक वर्षीय बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।