बाराबंकीः प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह , भट्ठा मजदूर की संदिग्ध हालात में हत्या
May 01, 2025
रामनगर /बाराबंकी। ददौरा गांव में बुधवार रात एक हंसता-खिलखिलाता जीवन खामोशी से खत्म हो गया। उड़ीसा निवासी 22 वर्षीय प्रत्यूष, जो अपने भविष्य की ईंटें जोड़ने जिले के चंदेल भट्ठे पर मजदूरी कर रहा था, बुधवार रात अपने ही खून में लथपथ पाया गया।
प्रत्यूष मेला देखने गया था, लेकिन देर रात तक लौट न सका। जब तलाश हुई तो उसका शव पास के एक बाग में पुआल के ढेर के पास पड़ा मिला। सिर पर गहरा घाव और शरीर पर चोटों के निशान किसी दर्दनाक संघर्ष की कहानी बयां कर रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रत्यूष का एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर उसके साथी छोटू मांझी से विवाद था। मेला स्थल पर दोनों ने शराब पी और फिर वही झगड़ा जानलेवा बन गया। आरोप है कि छोटू ने मीट काटने वाले धारदार हथियार से वार कर प्रत्यूष की हत्या कर दी और फिर स्वयं ही शव मिलने की सूचना देकर खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश की।
मां-बाप का इकलौता बेटा, सपनों को साथ लेकर परदेश आया था, लेकिन अब सिर्फ उसकी खामोश लाश बची है। पुलिस ने छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की तफ्तीश जारी है।
इस घटना ने न सिर्फ एक युवक की जान ली, बल्कि एक परिवार के सपनों, भरोसे और भविष्य को भी हमेशा के लिए उजाड़ दिया।