सैफनीः युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप
May 03, 2025
सैफनी। शुक्रवार की दोपहर सैफनी नगर में एक युवक द्वारा अपने साथी संग एक युवती को अपहरण कर व बहला फुसलाकर, भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है।जिसके बाद उक्त पीड़िता ने सैफनी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक सैफनी नगर के एक मौहल्ला निवासी पीड़िता ने बताया की वह कहीं पर गई हुई थी। वहीं शुक्रवार की दोपहर को घर के लोग भी नमाज के लिये मस्जिद में गए हुए थे। आरोप है कि इसी बीच एक अन्य मौहल्ले का युवक उनके घर आ गया।जिसके बाद उक्त युवक उसकी नाबालिक 15 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर व अपहरण करके ले गया। जब नमाज के बाद सभी लोग घर आये तो 15 वर्षीय नाबालिक बेटी गायब थी।यह देख उनके होश उड़ गए।पीड़िता व परिजनों ने युवती की आस-पास काफी खोजबीन की।लेकिन कोई भी पता नहीं चल सका।फिर उन्हें किसी माध्यम द्वारा पता चला की एक अन्य मौहल्ले का युवक उनकी बेटी को बाइक पर बैठाकर अपने साथी संग ले जा रहा था।जिसके बाद पीड़िता ने उक्त आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।