बाराबंकी। गृहक्लेश के चलते एक युवक ने शनिवार जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव का है।युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार शव को वापस घर ले आया और बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया।मृतक की पहचान बब्लू पुत्र स्व. रघुनाथ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बब्लू पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद से परेशान था। पत्नी ने पहले ही चैकी में शिकायत की थी कि उसका पति बार-बार जहर खाने की धमकी दे रहा है। इस पर पुलिस ने दो बार घर जाकर जांच की, लेकिन हर बार बब्लू घर छोड़कर भाग जाता था।
चैकी प्रभारी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि युवक की मौत की कोई आधिकारिक सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। पत्नी द्वारा दी गई पूर्व चेतावनी और अब हुई मौत के बीच का फासला कई सवाल खड़े करता है।
यह घटना न केवल एक टूटते परिवार की पीड़ा को उजागर करती है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि मानसिक तनाव और घरेलू कलह से जूझते लोगों को समय रहते सहयोग और परामर्श क्यों नहीं मिल पाता।