बाराबंकीः अल्पसंख्यक समाज ने थामा भाजपा का दामन, पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने दिलाई सदस्यता
May 03, 2025
मसौली/बाराबंकी। पूर्व विधायक शरद अवस्थी के नेतृत्व में कस्बा सहादतगंज में संयुक्त सनातन गौ रक्षा वाहिनी अल्पसंख्यक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों अल्पसंख्यक नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिला उपाध्यक्ष सबीह आलम की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा ‘गुरु जी’ ने की। इस दौरान पूर्व विधायक अवस्थी ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं, यही वजह है कि अल्पसंख्यक समाज का विश्वास भी भाजपा में लगातार बढ़ रहा है।इस अवसर पर सबीह आलम के साथ शकील सेठ, जावेद टापा, इरशाद सेठ, सलमान चप्पल वाले, आमिर राईन, अकील राईन, स्वालेह अंसारी, इमरान चैधरी, सुफियान, जावेद, आसिफ, अनवर, खुर्रम आदि ने भाजपा की सदस्यता ली। साथ ही रजा समिति ने भी भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।