प्रयागराजः बड़ा मंगल की पूजा कर ने वाले के भविष्य के अमंगल का होता हैं नाश- रणजीत सिंह
May 21, 2025
प्रयागराज। भाजपा वर्ष नेता रणजीत सिंह एवं अनुराग संत के अगुवाई में सिविल लाइंस स्थित रॉयल होटल कि निकट हनुमान जी महाराज का जयकारा लगाते हुए बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत भूझा हुआ चना एवं ठंडी शरबत का वितरण पूरे श्रद्धा के साथ किया गया।
हनुमान भक्ति एवं राहगीरों को हनुमान जी की जय का उद्घोष लगाकर प्रसाद वितरित किया तथा द्वयभाजपा नेता ने कहा कि बड़े मंगल का सनातन संस्कृति में बड़ा ही महत्व है उन्होंने आगे कहा कि इस दिन जो भी भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा से करता है उसके जीवन में आने वाले सभी अमल का नाश होता है।
उक्त अवसर पर पार्षद नीरज गुप्ता पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव शुभेंदु श्रीवास्तव आकाश कुमार संदीप चैहान कुशाग्र श्रीवास्तव प्रण विजय सिंह मुकेश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।