अमेठीः महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ने निकाला विरोध मार्च
May 16, 2025
अमेठी। भारतीय सेना की कर्नल को लेकर मध्यप्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा कथित रूप से की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में सपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शर्म करो विरोध मार्च निकाला। जो अमेठी कस्बे की पानी की टंकी से शुरू होकर अम्बेडकर चैराहा, महात्मा गांधी चैक, कोतवाली तिराहा होते हुए तहसील परिसर पहुंचा। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग की गई। तहसील परिसर में ही सपाइयों ने भाजपा की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया।दीपावली रघुवंशी, सुनीता यादव, प्रतिभा यादव, सुमित्रा यादव आदि मौजूद रही।
