अमेठीः भीषण आग से घर मे लगी आग, सामान हुआ राख
May 16, 2025
अमेठी। शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक के उमापुर गानापट्टी ग्राम पंचायत के पूरेप्रेम गाँव के पास किसी व्यक्ति ने अपने खेत में पुवाल फूँका था। उसके खेत से तेज हवा के साथ आग पूरे सीवान में फैल गई। वहीं पर पूरेप्रेम गाँव के निवासी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने अपने खेत में एक छोटा सा मकान बनाया हुआ है। भयंकर आग की चपेट में आकर उनका मकान भी पूरी तरह से जल गया। मकान में रखा हुआ गेहूँ का भूसा, अनाज और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। घर के पास ही खेत में लगाया हुआ बगीचा भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया। वहीं पर पूरेप्रेम के धर्मेन्द्र तिवारी की ट्यूबवेल का कमरा, पुवाल और सफेदे का बाग भी आग की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह जल गया। लोगों ने ट्यूबवेल के पानी से आग बुझाने के लिए पाइप बिछाई, परंतु बिजली चली जाने के कारण वो आग पर काबू नहीं पा सके। आग की लपटें कई खेतों तक फैल गई और लोगों के पेड़, बगीचे, भूसा, पुवाल आदि जल गए। अंत में फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई। गाँव निवासी अभिजित त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने फॉयर ब्रिगेड को कॉल की, परन्तु उनका नम्बर नहीं लगा और डॉयल 108 की मदद से उनसे सम्पर्क हुआ। परन्तु फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक घंटे बाद वहां पहुँच पाई। तब तक में सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
