लखनऊः पुश्तैनी घर को दबंगों से बचने के लिए बुजुर्ग महिला ने बीकेटी एसडीएम व तहसीलदार से की थी शिकायत: बीकेटी एसडीएम, तहसीलदार से शिकायत के बाद भी, बुजुर्ग महिला को नहीं मिल रहा न्याय
May 08, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत सैरपुर थाना क्षेत्र के सैरपुर गांव निवासी बुजुर्ग महिला ने दो दिन पहले तहसीलदार को लिखित शिकायत देकर अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने की गुहार लगाई थी। बता दें कि पीड़ित बुजुर्ग महिला को न्याय नहीं मिल रहा है। वहीं महिला की शिकायत पर बीकेटी तहसीलदार विजय सिंह ने सैरपुर पुलिस को जांच कर विपक्षियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन सैरपुर थाना प्रभारी ने इस मामले अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं बुजुर्ग महिला न्याय की गुहार लगा रही है,लेकिन महिला को न्याय नहीं मिल पा रहा हैं। वहीं बुजुर्ग महिला सरजू के मुताबिक, पुर्वजों के द्वारा सैरपुर गांव में घर बनाकर जीवन यापन किया जा रहा है और उसी पुस्तैनी घर में वह भी रह रही है। बुजुर्ग महिला सरजू ने बताया कि उनके पुस्तैनी घर के आगे सहन की जमीन पर महिला ने शौंचालय बनवाया था, जिसे विपक्षी सर्वेश कुमार यादव निवासी पूरबगांव ने तोड़ दिया था और अन्य निर्माण कार्य पुलिस से मिलकर रुकवा दिया और निर्माण कार्य करने पर फर्जी मुकदमे में फंसा देने की भी धमकी दी हैं। वहीं बुजुर्ग महिला ने मामले की लिखित शिकायत तहसील विजय कुमार सिंह से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी व बीकेटी तहसीलदार विजय सिंह ने सैरपुर पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये थे, वहीं महिला के परिजनों का कहना है कि काम चालू करवाने पर सैरपुर पुलिस मकान निर्माण में रोक लगा देती है। वहीं परिवार न्याय की गुहार लगा रहा हैं।