लखनऊः मनीष मिश्रा बने पत्रकार प्रेस परिषद उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष
May 08, 2025
लखनऊ। पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्ण देव के दिशा-निर्देश पर चेयरमैन ऋषभ मिश्रा श्आजादश् ने मनीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सलाहकार निरंकार सिंह जी ने मनीष मिश्रा को मनोनयन पत्र सौंपा और संगठन का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।समारोह के दौरान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने उन्हें बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं। संगठन के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने माला पहनाकर मनीष मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।अपने संबोधन में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्ण देव जी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मेरा संकल्प है कि पत्रकार प्रेस परिषद को कश्मीर से कन्याकुमारी तक मजबूत बनाऊं।उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी 15 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संगठनात्मक ढांचे का गठन कर उसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष और चेयरमैन को सौंप दी जाएगी।मनीष मिश्रा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में जितेंद्र गुप्ता, मुकेश वर्मा, बृजेश पांडे, बृजेंद्र ओझा , मोहम्मद नासिर, सतीश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।