बाराबंकीः हर बच्चे में प्रतिभा है, जरूरत है तो उसे निखारने की -डीएम
May 08, 2025
बाराबंकी। शिक्षा अब सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास का माध्यम बने इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना, नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास के विकास पर विशेष फोकस हो।
उन्होंने कहा हर बच्चे में प्रतिभा है जरूरत है तो उसे निखारने की, उन्होंने प्रत्येक स्कूल में प्रार्थना के समय एक-एक बच्चे को विषयवार भाषण देने की पहल को अनिवार्य बनाने पर बल दिया ताकि विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखरे।
डीएम ने यह भी कहा कि शिक्षा की जड़ों को मजबूत करने के लिए शिक्षक की नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण सामग्री की आपूर्ति और आधारभूत संरचनाओं की बेहतरी अनिवार्य है। उन्होंने विद्यालय कायाकल्प योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में मौजूद अधिकारियों को यह स्पष्ट संदेश मिला कि शिक्षा अब बदलाव की राह पर है जहां लक्ष्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि भविष्य को संवारना है।