कन्नौजः फातहे बिलग्राम मिशन के द्वारा लगाया गया फ्री मेडिकल कैम्प
May 25, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। रविवार मोहल्ला बिरतिया आजाद मकतब पाठशाला मे फातेह बिलग्राम मिशन की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 तक चला जिसमे 96 मरीज पहुंचें।
हुजूर अनीसुल मशायख हजरत मौलाना पीर सय्यद अनस मुस्तफा वास्ती कादरी साहब की सरपरस्ती मे कमेटी के द्वारा फातेह बिलग्राम मिशन फ्री मेडिकल कैम्प मे फर्रुखाबाद से डॉक्टर दिलदार हाशमी एम. बी. बी. एस. जरनल फिजिशियन व डॉक्टर स्टाफ मोहम्मद शुमैल खान अफशान हुसैन साहिल मंसूरी व रवी प्रताप बाथम के द्वारा मरीजों को देखा गया और मर्ज के हिसाब से मरीज को दवाईया दी गई। इस दौरान जाहिद चिशती फैशल खान महमूद मंसूरी फैशल अली सलीम मंसूरी आदि लोगो की मौजूदगी मे चला मेडिकल कैंप।