कन्नौजः समाज कल्याण मंत्री पहुंचे लाडो (रुचि)के गाँव शोक संवेदना की व्यक्त
May 25, 2025
कन्नौज। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण व जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र भदौरिया कार्यकर्तायों के साथ रविवार को बेहटा खास गांव पहुंचे। जहां पहले से बड़ी संख्या मे गांव के लोग, व्यापारी एवं वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। बेहटा खास गांव पहुंचते ही मंत्री असीम अरुण सबसे पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात की। बिटिया लाडो के पिता राजेश गुप्ता से मुलाकात कर घटना के बारे मे पूछा। परिवारजनों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मंत्री को दी। बिटिया लॉडो की मृत्यु के बाद कार्रवाई की मांग कर रहे व्यापारियों वैश्य समाज एवं स्थानीय लोगों पर किए गए लाठी चार्ज की कार्रवाई से लोगों ने मंत्री नन्दी को अवगत कराया। जिस पर मंत्री नन्दी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की।
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गलत इंजेक्शन से बिटिया के निधन की सूचना अति दुखद है। बिटिया रूची की मृत्यु के बाद विरोध कर रहे व्यापारी भाईयों एवं वैश्य समाज के लोगों पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की कार्रवाई एवं महिलाओं की भी पिटाई किए जाने की घटना और भी दुखद है। मंत्री असीम अरुण ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गांव के लोगों व्यापारी भाईयों वैश्य समाज के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सभी को आश्वास्त करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार मे यदि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ मे लेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों के खिलाफ जो मुकद्दमा दर्ज कराये गए है उसे वापस कराने की मांग की गई है। सम्बंधित अस्पताल के चिकित्सक कम्पाउण्डर व अन्य स्टॉफ के साथ ही अस्पताल के खिलाफ जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि वे पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ हैं। पूरी संवेदना है। पीड़ित परिवार को न्याय मिले यह हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।