कन्नौजः संगठन सृजन अभियान के तहत हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
May 25, 2025
कन्नौज। रविवार को शहर के यूपीटी मे कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संगठन सृजन अभियान के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने 2027 मे होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं।इसके लिए जिला स्तर पर कमेटियों का गठन शुरू किया जा रहा हैं।इससे बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है।
जिला संयोजक प्रशांत तिवारी ने बताया है कि आगामी चुनाव 2027 को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कमर कस ली है। इस दौरान मंडल स्तर से संगठन सृजन अभियान शुरु किया गया। इससे जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा।इसके बूथ स्तर पर लोगों को प्रशिक्षण देकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जोरदार प्रयास किया जाएगा।