लखनऊः इंदिरा नहर में डूबा 13 वर्षीय किशोर, घूमने निकला था दोस्तों के साथ
May 27, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बीबीडी इलाके में मंगलवार दोपहर एक दुखद घटना में इंदिरा नहर में नहाते समय 13 वर्षीय दीपांशु की डूबने से मौत हो गई। दीपांशु अपने दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था और माधव ग्रीन के पास नहर में नहाने चला गया था। बता दें कि जानकारी के अनुसार, कठौता विभूतिखंड निवासी सद्गुरु के पुत्र दीपांशु (13) दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर निकला था। घूमते हुए वे चारों दोस्त इंदिरा नहर पहुंच गए और माधव ग्रीन के पास नहर में उतरकर नहाने लगे। इसी दौरान दीपांशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की और शोर मचाया, लेकिन वह आंखों से ओझल हो गया। वहीं दोस्तों के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। बीबीडी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दीपांशु का शव नहर से बाहर निकाला जा सका। वहीं इंस्पेक्टर बीबीडी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।