शाहबाद: नियमित ड्यूटी न करने व कार्यों में शिथिलता पर सफाई कर्मी हुआ निलंबित
May 27, 2025
शाहबाद। ग्राम मडैयान बुद्धपुर में कार्यरत सफाई कर्मी हरेंद्र पाल सिंह को सहायक विकास अधिकारी की संसंस्तुति पर जिला राज्य पंचायत अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। दो दिन पूर्व सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड शाहबाद द्वारा ग्राम पंचायत ग्राम मडैयान बुद्धपुर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के समय ग्राम में सफाई कर्मी उपस्थित नहीं था। वहीं जगह-जगह कूड़े के ढेर, नालियों के ऊपर घास और रास्तों पर भरा हुआ पानी यह दर्शाने के लिए काफी था कि सफाई कर्मी नियमित रूप से ड्यूटी नहीं करता। गांव में साफ सफाई की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई। गांव के मूल निवासियों द्वारा भी बताया गया कि सफाई कर्मी कभी कभार सफाई करने आता है। इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेेश शंखदार द्वारा भी सफाई न करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी जिसमें सफाई कर्मी द्वारा उप जिलाधिकारी मिलक को एक कार्यक्रम के दौरान माइक से अनर्गल बयान बाजी की गई। जिसके क्रम में सफाई कर्मी हरेंद्र पाल सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की गई। सफाई कर्मी हरेंद्र पाल सिंह को अपने तैनाती राजस्व ग्राम में नियमित ड्यूटी न करने, सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने, अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने के फल स्वरुप तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन की अवधि में हरेंद्र पाल सिंह सहायक विकास अधिकारी विकासखंड शाहबाद के कार्यालय से संबंध रहेंगे।