शाहबाद: जीजीआईसी में समर कैंप में कोतवाल ने छात्राओं को दी अपराधों से बचने की जानकारी
May 27, 2025
शाहबाद। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप के सातवें दिन छात्राओं को सर्वप्रथम योग एवं व्यायाम का अभ्यास कराया गया । उसके पश्चात उन्हें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत द्वारा अपराधों से बचने की जानकारी प्रदान की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को बेड टच व सायबर अपराध के बारे में समझाते हुए ऐसी गतिविधियों से सावधान रहकर अपने अभिभावकों को जानकारी देने की बात कही। छात्राओं को उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए समस्त प्रकार के हेल्प डेस्क नंबरों 100, 112, 1090 आदि की जानकारी दी और बताया कि यदि उन्हें अपराध से संबंधित घटना के समय कोई नंबर याद ना आए तो कॉमन नंबर 112 डायल करें। डायल 112 नंबर से कॉल घटना से संबंधित विभाग के पास फारवर्ड हो जाएगी और कुछ ही समय में संबंधित विभाग के अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचेंगे। ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सुझाव देते हुए कोतवाली निरीक्षक ने स्कूटी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की बात भी छात्राओं को बताई । कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्राओं को जलपान भी कराया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना शर्मा, अध्यापिका शबनम जहां व छात्राएं उपस्थित रहीं।