बाराबंकी: करोड़ों की लागत से बना आईटीआई कॉलेज बना वीरान खंडहर! सरकारी उपेक्षा और लापरवाही से नहीं शुरू हो सका संचालन, युवाओं के सपनों पर फिरा पानी
May 25, 2025
रामनगर /बाराबंकी। तहसील रामनगर के अशोकपुर चाचू सराय गांव में करोड़ों की लागत से बना आईटीआई कॉलेज आज प्रशासनिक उपेक्षा और लापरवाही का शिकार होकर वीरान खंडहर बन चुका है। तत्कालीन सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की पहल पर यह भवन युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया था, लेकिन वर्षों बीतने के बावजूद कॉलेज का संचालन शुरू नहीं हो सका है।कॉलेज परिसर में आज चारों ओर घास और झाड़ियां उग आई हैं। कक्षाओं में लगे लाखों के एयर कंडीशनर जंग खा रहे हैं और भवन का रंग-रोगन भी खराब हो चला है। यह स्थिति सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत और संसाधनों की बर्बादी को उजागर करती है।स्थानीय अधिवक्ता प्रदुम बाजपेई, समाजसेवी कमलेश पांडे, महंत रामनाथ समेत कई लोगों ने सरकार और प्रशासन से इस कॉलेज को जल्द शुरू कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि यह कॉलेज शुरू हो जाए, तो न केवल युवाओं को स्थानीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक और शैक्षिक प्रगति भी सुनिश्चित होगी।स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं, इस मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी डीके चैधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।