मिर्जापुर: सड़क हादसे में मृत पत्रकार के घर पहुंचे ग्रापए जिलाध्यक्ष,परिजनों को बंधाया ढांढस
May 25, 2025
मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर 38 गांव निवासी पत्रकार ओमप्रकाश मिश्रा की सड़क हादसे में मौत होने पर उनके निज निवास पहुंचने एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है। ज्ञात हो कि ओमप्रकाश मिश्रा 18 मई को गांव के ही एक लड़के की शादी में शरीक होने कर्मा थानान्तर्गत जनपद सोनभद्र के बसवां गांव में गए थे जहां से रात लगभग 12 बजे घर के लिए लौटते समय सोनभद्र मीरजापुर मुख्य मार्ग के कर्मा थानान्तर्गत पगिया बाजार के पास चालक को झपकी लग गई और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। गाड़ी में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे जिसमें ओमप्रकाश मिश्रा व प्रशान्त कुमार मिश्रा को गंभीर चोटें आईं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सोनभद्र ले जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही ओमप्रकाश मिश्रा ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रशांत कुमार मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य को मामूली चोट होने के कारण दवा इलाज कर घर भेज दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी और उनके असामयिक निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। पत्रकार साथी की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय ओझा काफी मर्माहत हुए और बृहस्पतिवार की दोपहर दर्जनों ग्रापए सदस्यों के साथ ओमप्रकाश मिश्रा के घर पहुंचे जहां शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने के लिए ढांढस बंधाया तथा संगठन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।