बाराबंकीः सांसद तनुज पुनिया ने भरी लोकतंत्र बचाने की हुंकार! संविधान बचाओ सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
May 25, 2025
बाराबंकी। गन्ना संस्थान परिसर में रविवार को आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं, किसानों और सामाजिक संगठनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आजादी और अधिकारों की गारंटी है। आज जब संविधान को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं, तब कांग्रेस पार्टी इसके संरक्षण के लिए संघर्ष कर रही है।सांसद पुनिया ने कहा कि यह शुरुआत भर है, जब तक क्षेत्र का अंतिम नागरिक भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हो जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने की, जबकि संचालन सरजू शर्मा और राम हरख रावत ने किया।
हजारों की भीड़ ने गगनभेदी नारों के साथ सांसद का स्वागत किया और उन्हें 21 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।प्रदेशीय क्वार्डिनेटर अतुल सिंह ने इसे केवल सम्मेलन नहीं, बल्कि संविधान बचाने की प्रतिज्ञा बताया। कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ रहे हैं ।इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि ऐसे सम्मेलन विधानसभावार कराकर जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
पूर्व सांसद डॉ. पी.एल. पुनिया तबियत खराब होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ‘फोटोवाला’ ने जनपद भर से आए कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।